बुराड़ी में पानी के बढ़ते बिलों को लेकर हाहाकार
बुराड़ी में पानी के बढ़ते बिलों को लेकर काफी हंगामा हुआ।बढ़ते बिलों को लेकर किसी का मीटर बंद तो, किसी का घर बंद, तो किसी के मीटर धूल या ताला दिखाकर काफी ज्यादा बिल आ रहा है। लोग उस बिल को ठीक करवाने के लिए जल बोर्ड के चक्कर लगा रहे हैं तो उनका बिल कम भी किया जा रहा है और लेकिन जिनको जानकारी नहीं है वे बढ़ते बिलों को लेकर परेशान है।