खलारी बड़की टॉड में दस जनवरी को वीर शहीद नीलाम्बर पीताम्बर की जयंती समारोह पूर्वक मनाई जाएगी। इसको लेकर गुरुवार शाम 4 बजे बड़की टॉड में नीलाम्बर पीताम्बर जन कल्याण समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता बिगन सिंह भोगता ने किया। बैठक में हर वर्ष मनाई जाएगी। जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार किया गया। साथ ही जयंती समारोह में आपसी सहयोग, गांव मे प्रचार...