विदुपुर के खपुरा गांव माता जगदम्बा मंदिर में काली माता के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गई।सैंकड़ों की संख्या में महिला,पुरुष कलशयात्रा में शामिल हुए और जयकारे लगाते हुए गंगा नदी से जलभरी की।वैदिक विधान से मंडप में कलश की स्थापना की गई।मुख्य आचार्य विजय झा ताजपुर समस्तीपुर निवासी ने बताया कि तीन दिन तक वैदिक विधान