संपतचक: फतेहपुर पंचायत में “हर घर नल जल” योजना में खराबी, जल आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों में रोग का खतरा
11 जनवरी 2026: फतेहपुर पंचायत में राज्य की "हर घर नल जल" योजना की कार्यवाही में गंभीर खामियाँ पाई गई हैं; पंचायत के कम से कम 16 वार्डों में नलकूप, पाइपलाइन और मोटर से जुड़ी समस्याओं के चलते कई घरों तक पानी नहीं पहुँच पा रहा है और खुले पानी के कारण रोगों का खतरा बढ़ गया है। जिला मुख्य मार्ग के किनारे बसा यह ग्राम पंचायत धार्मिक और अनुशासनप्रिय है, लेकिन नल ज