बडका इरगा में एक पिता ने काल के गाल से खींच लाया अपना जिगर का टुकड़ा, अदम्य साहस की मिसाल बना पिता। बड़का इरगा गांव में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां खेल-खेल में 3 वर्षीय मासूम बच्चा गहरे कुएं में गिर गया। अपने जिगर के टुकड़े को डूबता देख पिता ने बिना अपनी जान की परवाह किए मौत के कुएं में छलांग लगा दी। पिता के इस अदम्य साहस की चर्चा क्षेत्र में रही है।