बारा: वनविहरिया गांव के व्यक्ति ने पूर्व लेखपाल सलीम अहमद पर जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया
Bara, Allahabad | Nov 20, 2025 बारा तहसील क्षेत्र के वनविहरिया गांव निवासी निजामुद्दीन ने आरोप लगाया है कि घूरपुर थाना क्षेत्र के हथीगन गांव निवासी पूर्व लेखपाल सलीम अहमद ने उनसे जमीन पट्टा दिलाने के नाम पर पैसे के लेनदेन को लेकर धोखाधड़ी की है।वहीं पीड़ित ने आज गुरुवार दोपहर समय लगभग 12:00 बजे के आसपास बारा थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।