थाना मौरावां पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास में वांछित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार शाम करीब 06 बजकर 45 मिनट पर प्रेस नोट जांरी कर जानकारी दी है। थाना मौरावां पर 22 अगस्त को पंजीकृत मु0अ0सं0-0495/2025 धारा 115(2)/352/351(3)/109(1) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित वांछित अभि0गण 01.दिलीप कुमार 2.सौरभ कुमार पुत्र ।