भदोखर थानाक्षेत्र के,बेला गुसीसी निवासी किशोरी का 2 युवकों द्वारा,अपहरण कर जान से मारने की धमकी व धमकी का मैसेज के मामले में,पुलिस ने 8 घंटे के भीतर ही दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।और किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया है।पुलिस ने बताया है कि साहिल और किशोरी एक दूसरे को करीब,डेढ़ साल से जानते हैं।मामले में आगे की,जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जा रही हैं।