खुट्टी हसैली पंचायत के वार्ड नंबर तीन बीचला टोल गांव में शुक्रवार को दस बजे चाचा के शाला आदि के द्वारा महिला के साथ गाली-गलौज व मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। मारपीट की घटना को लेकर घायल महिला के द्वारा श्रीनगर थाना में आवेदन दिया गया है। घायल महिला बीबी साहेरुन ने बताई कि मेरे चाचा को बच्चे नहीं थे।