सितारगंज: वार्ड नंबर 12 में गौ संरक्षण स्क्वाड टीम ने छापा मारा, गौ मांस बरामद, तस्कर फरार
गौ संरक्षण स्क्वाड कुमाऊं यूनिट टीम ने सितारगंज के वार्ड नंबर 12 में मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर गौमांस सहित बाइक को बरामद किया है।पुलिस को देख गौ तस्कर बाइक छोड़कर भाग गया।जिसमें गौ मांस रखा था।मौके पर पशु चिकित्सकों की टीम नें बरामद हुए मांस का के सैंपल लिए।जिसके बाद गौ मांस की पुष्टि हुई है। बजरंग दल ने भी मौके पहुंचकर गौ तस्करो के खिलाफ प्रदर्शन किया।