गांव बोहर माजरा में कल ब्लॉक सीवर को खोलने गये एक परिवार के तीन व्यक्तियों की जहरीली गैस के कारण मौत हो गई l जिनका की आज गांव में एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। यह दृश्य बड़ा ही दुखद था जिसकी वजह से पूरा गांव शोक की लहर में था l दरअसल कल एक परिवार के तीन व्यक्ति ब्लॉक हुए सीवर को खोलने लगे तो जहरीली गैस के कारण एक पिता और दो पुत्रों की दम घुटने से मौत हो गई।