धानेपुर नगर पंचायत निवासी पुष्पा देवी पत्नी स्व.रामगोपाल जायसवाल की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। वह मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज माघ मेले मे स्नान-दान के लिए गई थीं। संगम में स्नान के बाद रविवार सुबह 5 बजे ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने से वह नीचे गिर पड़ीं। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में शोक व्याप्त है।