पीपराकोठी: सदर अनुमंडल के सभी छठ घाटों पर सोमवार आधी रात से व्रती कोसिया लेकर पहुंची, पूजा-अर्चना में लगीं
सदर अनुमंडल के सभी छठघाट पर सोमवार आधी रात से ही व्रती कोसिया लेकर पहुंच पूजा अर्चना में जुटी। पीपराकोठी,कोटवा, भोपतपुर,रघुनाथपुर,तुरकौलिया व बंजरिया थाना क्षेत्रों की पुलिस सुरक्षा में गश्त लगाती रही। वही व्रती कोसिया पूजा कर सूर्य के उगने का इंतजार करती रही। कई घाटों पर रात भर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी ने बताया 3 बजे।