छारदा रोड और नई बस्ती में झामुमो के युवा नेता ने 30 गरीब आसहयों के बीच बांटा कंबल।सिसई प्रखंड क्षेत्र के छारदा रोड और नई बस्ती में झामुमो युवा नेता उमर फारूक अंसारी ने कंबल का वितरण किया। उन्होंने बताया कि अभी जब क्षेत्र में ठंड चरम पर है तो ऐसे में कई गरीब असहाय और वृद्ध लोग हैं जो ठंड में कंबल के अभाव में काफी तकलीफ में रहते हैं।उन लोगों का दुख उनसे देखा