नागौद: नागौद में अंग्रेजी शराब की दुकान पर प्रिंट रेट से ज़्यादा दाम पर बिक्री, आबकारी विभाग अनजान, वीडियो वायरल
शराब की नई नीति के तहत इस बार अंग्रेजी शराब की दुकाने सतना जिले में संचालित हो रही है।मध्य प्रदेश राज्य की सरकार के द्वारा धार्मिक नगरियों में शराब बंदी के उपरांत नागौद जसो दुरेहा आदि कस्बे में शराब की ब्रिक्री बढ़ी है।अंग्रेजी शराब की दुकान नागौद से गाव-गाव में होने वाली पैकारी का विरोध भी हो रहा है।इस बीच महंगे दाम बियर व शराब बेचने का वीडियो हुआ वायरल।