देहरादून: परिवहन विभाग ने की सख्त कार्रवाई, 36 वाहन सीज और 60 से अधिक का चालान
देहरादून में परिवहन विभाग ने मंगलवार को ट्रैफिक अनुशासन बिगाड़ने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने शहर भर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें सड़क पर जाम का कारण बनने वाले वाहनों को निशाने पर लिया गया। इस दौरान टीम ने सख्ती दिखाते हुए 36 वाहनों को मौके पर ही सीज कर दिया। वहीं नियमों का उल्लंघन करने पर 60 से ज्यादा वाहनों के चालान भी काटे गए।