झांसी में सर्दी और कोहरे का असर दिखने लगा है गुरुवार को शहर में धुंध देखने को मिली। साथ ही सर्दी का प्रकोप देखने को मिला चारों तरफ धुंध होने के चलते वाहन भी रेंगते नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार झांसी का पारा आगामी तीन दिनों में और गिरेगा और कड़के की ठंड पड़ेगी। साथ ही धुंध भी बढ़ी रहेगी झांसी शहर में सुबह 5 बजे की स्थिति ये थी कि 20 मीटर के बाद कुछ नहीं दिखा