हसनपुर: रहरा के गांव भावली के पास पलटी ट्रैक्टर ट्राली, एक युवती की मौत, चार से अधिक घायल
जानकारी के अनुसार, गजरौला थाना क्षेत्र के गांव चक कुदैना से लोग रहरा के मलकपुर गांव में रिश्तेदारी में भात देकर लौट रहे थे। जैसे ही उनका वाहन भावली गांव के पास नदी पुल के नजदीक पहुंचा, चालक का नियंत्रण ट्रॉली पर से हट गया और खाली नदी में ट्रॉली पलट गई। हादसे में चक कुदैना निवासी राम सिंह उर्फ मस्ता की 20 वर्षीय बेटी माया की मौके पर मौत हो गई।