गोपीकांदर प्रखंड के मुसना गांव में नव युवक ज्योति क्लब मुसना के द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को भब्य रुप से समापन हुआ। बता दें कि इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य निशा सबनम हांसदा और पंचायत मुखिया संगीता मुर्मू ने शिरकत की।