दुकान के छज्जे के नीचे बैठी महिला की छज्जा गिरने से हुई दुर्घटना हाथ और पर दोनों टूटे डूंगरपुर जिले के ओबरी थाना अंतर्गत हड़पालिया रोड पर दोपहर लगभग 2:00 बजे एक महिला की दुकान के नीचे बैठने के दौरान ऊपर से छज्जा गिरने से दुर्घटना हो गई परिजनों ने बताया की सविता पत्नी पूजा डिंडोर उम्र 57 वर्ष निवासी ओबरी जिला डूंगरपुर आज दोपहर 1:00 ओबरी किरणा का सामान लेने गई थी दुकान के बाहर बैठकर अपने परिजनों का इंतजार कर रही थी तभी पास से एक ट्रक गुजरा जिसकी वजह से दुकान के ऊपर छज्जा उस ट्र्क से टकरा कर कर नीचे गिरा तो महिला के पैर और हाथ के ऊपर गिरा जिसकी वजह से उसके हाथ और पर दोनों चोटिल हो गए। ओबरी अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर सागवाड़ा अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां डॉक्टर ने मरीज की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उच्च चिकित्सा संस्थान को रेफर किया है