डुमरांव: बुनियाद केंद्र में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सम्मान समारोह, मुफ्त यंत्रों के वितरण की जानकारी दी गई
Dumraon, Buxar | Nov 26, 2025 डुमरांव के बुनियाद केंद्र में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन सम्मान दिवस के अवसर पर बुधवार की दोपहर 1 बजे गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। बीते 1 नवंबर को आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम विधानसभा चुनाव कार्य में व्यस्तता के कारण स्थगित हो गया था, जिसे अब बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न किया गया।