सोहागपुर के सांदीपनि स्कूल में पढ़ने वाला ग्राम नयागांव निवासी 15 वर्षीय नवयुवक योगेश अहिरवार पिता गणेश अहिरवार कल मंगलवार शाम 7 बजे से लापता है। योगेश स्कूल में लगने वाली एक्स्ट्रा क्लास से अपने घर नयागांव जाने के लिए निकला परंतु रेलवे स्टेशन के पास से कहीं लापता हो गया। योगेश की साइकिल रेलवे स्टेशन के पास खड़ी हुई मिली जिस पर उसका बैग भी रखा हुआ था। जब देर