पुलिस अधीक्षक उन्नाव के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब बिक्री/परिवहन/निष्कर्षण की रोकथाम हेतु निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में थाना मौरावां पुलिस व आबकारी टीम के संयुक्त अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के ग्राम हिलौली, बठुआशाहपुर में दबिश दी गयी । दबिश के दौरान 400 किलोग्राम लहन व 04 भट्ठिया नष्ट की गयी।