गैरसैण: गैरसैण नगर के धुनारघाट में लगा बैसाखी का मेला, भक्त जनों ने भगवान शंकर की डोली से लिया आशीर्वाद
गैरसैण नगर के धुनार घाट नामक स्थान पर बैसाखी के अवसर पर लगने वाला बैसाखी का मेला लगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त जनों ने भगवान शंकर की मूर्ति के दर्शन व पूजा कर सुख एवं समृद्धि का आशीर्वाद लिया।