खुजनेर खाटू धाम से खाटू श्याम बाबा मंदिर के लिए 650 किलोमीटर की पैदल निशान यात्रा शुरू हो गई है। इस यात्रा में 45 भक्त शामिल हैं, जिनमें बच्चे और महिलाएं भी हैं। यात्रा 21 दिनों में 650 किलोमीटर का सफर तय करेगी। यात्री बाबा श्याम के भजन-कीर्तन करते हुए पैदल चल रहे हैं। भक्तों ने बताया कि वे प्रतिदिन शाम होने पर विश्राम करते हैं।