कड़की की ठंड को देखकर कटिहार के मुस्कान फाऊंडेशन द्वारा नागरिक संघर्ष समिति के सहयोग से मनिहारी के चरवाहा विद्यालय के समीप दिव्यांग वृद्ध एवं असहाय लोगों के बीच 120 कंबल वितरित किए गए। इस संबंध में मुस्कान फाउंडेशन के दीपक कुमार ने रविवार को 2 बजे बताया कि बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए हमने आज मनिहारी के चरवाहा विद्यालय के समीप120कंबल वितरित किया है।