गोड्डा–पीरपैंती मुख्य मार्ग (NH-133) पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं ने प्रशासन की नींद आखिरकार उड़ा ही दी। आए दिन किसी न किसी की जान जा रही है और यह हाईवे लोगों के लिए सफर का रास्ता नहीं, खतरे की घंटी बनता जा रहा है। हालात की गंभीरता को देखते हुए आज महागामा अनुमंडल प्रशासन पूरी ताकत के साथ सड़क पर उतर आया।