पुष्पराजगढ़: अमरकंटक के प्रसिद्ध संत रामदास महाराज का निधन
अमरकंटक के संत रामदास महाराज का सोमवार5:30 निधन हो गया, पैंतीस वर्षों से अमरकंटक के पंचधारा क्षेत्र में तपस्या कर रहे थे । उनके देहावसान से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।रेवा आश्रम पंचधारा में तप करते हुए अचानक खराब हुए स्वास्थ्य के चलते उन्हें महाराष्ट्र के बुलडाना स्थित चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। वहीं उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस