बदनावर: तिलगारा में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित कमल किशोर नागर 2 से 8 दिसंबर तक करेंगे भागवत कथा
Badnawar, Dhar | Nov 27, 2025 बदनावर -गांव तिलगारा में करीब से 37 साल बाद मालवा माटी के प्रसिद्ध संत पंडित कमल किशोर नागर के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक होगा ।सात दिवस आध्यात्मिक आयोजन को लेकर तैयार शुरू हो गई है गुरुवार को ध्वज स्थापना की गई कार्यक्रम स्थल पर।