कनवास–आवां के बीच विराजमान मां जगत जननी श्री दूधियाखेड़ी माताजी का दरबार 22 दिसंबर, सोमवार को प्रातः 8बजे से पूरी तरह भक्तिरस में डूबा नजर आया। श्रद्धा, आस्था और विश्वास का ऐसा सैलाब उमड़ा कि मां के दरबार में लाखों की संख्या में भक्तों ने पहुंचकर हाजरी लगाई। चारों ओर जयकारों की गूंज नज़र आई। बीते 12 वर्षों से लगातार हर शनिवार भंडारे की परंपरा निभा रहे