गणाई गंगोली: गणाई गंगोली में संदिग्ध परिस्थितियों में पत्नी, बहू और पोते झुलसे, हायर सेंटर किया गया रेफर
गणाई गंगोली में संदिग्ध परिस्थितियों में पत्नी बहू पोते झुलसे तीनों की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर ।गणाई गंगोली कस्बे में शनिवार दोपहर दो बजे एक घर में पत्नी बहू पोते सहित चार लोगों झुलसने के कारण स्वास्थ्य केंद्र गणाई गंगोली में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।