मिर्ज़ापुर: दिल्ली में आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद को मिला जल संरक्षण अवार्ड, डीएम का बयान आया
दिल्ली में आयोजित समारोह में नॉर्थ जोन में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद को प्रथम स्थान मिला है। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार को जल संरक्षण अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मामले में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने अपना बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा एक अवार्ड और मिला है। साथ ही जागरूकता कार्यक्रम के लिए दो करोड़ की राशि भी मिली है।