जगाधरी: खजूरी रोड पर रविवार को लगने वाले बाजार के विरोध में दुकानदार पहुंचे जिला सचिवालय, जिला उपायुक्त से की मुलाकात
खजूरी रोड के आज कई दुकानदार यमुनानगर के जिला सचिवालय में जिला उपयुक्त से मिलने पहुंचे।उन्होंने कहा कि बाहर से आए रेडी फड़ी वाले यहां पूरा दिन सड़कों के किनारे बैठकर सामान बेचते हैं, जिससे जाम तो लगता ही है हादसे भी बढ़ गए हैं और चोरी की वारदातें भी बढ़ गई है। महिलाओं का यहां से निकलना मुश्किल हो गया है। अब मांग कर रहे हैं कि उनकी समस्या का समाधान किया जाए।