नववर्ष पर अभय मंजुला सेवा संस्थान ने न्यू RTO स्थित कच्ची बस्ती के जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर व स्नैक्स वितरित किए। इस सेवा कार्य में अजमेर निवासी नगीना बाई जामड़ परिवार का सहयोग रहा। संस्थान सदस्यों ने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हुए सेवा और संवेदना का संदेश दिया।