गहोई गौरव महिला विंग द्वारा आगामी 23 दिसंबर मंगलवार को दीनदयाल सभागार में प्रतिभा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। रविवार को मनु विहार स्थित रामनाथ गेड़ा हॉल में आयोजित बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। संस्थापक और अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने 4:30 बजे बताया कि पिछले 11 वर्षों से यह मंच समाज की महिलाओं और बच्चों की प्रतिभा निखारने का कार्य कर रहा है।