मधेपुरा: मधेपुरा सीट से 20 वें राउंड में राजद के प्रो. चंद्रशेखर 5674 वोट से आगे, तीन सीट पर जदयू आगे
मधेपुरा जिले की चारों विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है और जैसे-जैसे राउंड आगे बढ़ रहे हैं, मुकाबले रोमांचक होते जा रहे हैं। मधेपुरा विधानसभा में तस्वीर बदल गई है। 20वें राउंड तक राजद के प्रो. चंद्रशेखर ने बढ़त बना ली है। उन्हें 74752 वोट मिले हैं, जबकि जदयू की कविता कुमारी साहा को 69078 वोट प्राप्त हुए हैं। इस तरह प्रो. चंद्रशेखर 5674 मतों से आगे चल रहे हैं।