लालगंज: बिजली राहत योजना 2025-26 जारी, लहंगपुर विद्युत उपकेंद्र से जागरूकता वाहन रवाना, एक मुश्त भुगतान पर सरचार्ज माफ
उ0प्र0 सरकार ने घरेलू और लघु वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को राहत देते हुए 1 दिसंबर से बिजली बिल राहत योजना 2025-26 लागू करने की घोषणा की है। बृहस्पतिवार दोपहर बाद 1:30बजे लालगंज क्षेत्र के लहंगपुर विद्युत उपकेंद्र से जागरूकता वाहन यूपीसीसीएल के जेई ने रवाना किया। बताया कि जागरूकता वाहन के माध्यम से विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बिल राहत के बारे में कर्मचारी बतायेंगे।