सोनाहातु: आनंद नगर डीबाडीह में पंचर की दुकान में हवा टंकी फटने से दुकानदार घायल
सोनाहातू थाना क्षेत्र के आनंद नगर डीबाडीह में मंगलवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया. पंक्चर बनाने वाली दुकान में हवा टंकी ब्लास्ट होने से दुकानदार महावीर साहू गंभीर रूप से घायल हो गए. वह लंबे समय से उसी स्थान पर पंक्चर की दुकान चलाकर अपने परिवार का गुजर-बसर करते हैं. परिजनों के अनुसार, एक वाहन में हवा भरने के दौरान जैसे ही महावीर साहू ने टंकी से हवा खोली, टंकी