चरखारी: चरखारी ब्लॉक के ग्राम पंचायत सचिवों ने ऑनलाइन उपस्थिति सिस्टम के खिलाफ काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
चरखारी ब्लॉक के ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारियों ने 1 दिसंबर 2025 से ऑनलाइन हाजिरी को लेकर क्षेत्र पंचायत कार्यालय परिसर में काली पट्टी बांधकर काम किया और विरोध जताया। ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिला महामंत्री राहुल पाठक ने बताया कि यह विरोध 1 से 4 दिसंबर तक चलेगा, जिसके बाद 5 दिसंबर को खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।