हरिद्वार: जंगलों से निकलकर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंडी घाट चौक के पास पहुंचा बारहसिंगा, वीडियो हुआ वायरल
जंगलों से भटक कर सोमवार सुबह एक बारहसिंगा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच गया। घटना सुबह 5 बजे करीब की है। काफी देर तक बारहसिंगा सड़क पर घूमता रहा, गनीमत रही कि किसी वाहन की चपेट में बारहसिंगा नहीं आया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बारहसिंगा को वापस जंगल में खदेड़ा। मौके पर कोई भी वनकर्मी नहीं पहुंचा।