सिवनी: फौज की ट्रेनिंग से लौटे जवानों का सिवनी में जोरदार स्वागत, जवानों ने अपने कोच का सम्मान किया
Seoni, Seoni | Dec 15, 2025 सिवनी के स्टेडियम मैदान में कुछ वर्षों से रिटायर्ड फौजियों के द्वारा एक एकेडमी चलाई जा रही है जो निशुल्क है. इस अकादमी में सैकड़ो की संख्या में युवा प्रशिक्षण लेते हैं और दिया जाता है. आज प्रशिक्षित हुए जवान सेवा की ट्रेनिंग से सिवनी लौटे उन युवा जवानों का बड़े ही सम्मान के साथ स्वागत किया गया. ट्रेनिंग से लौटे युवा जवान सैनिकों ने अपने कोच का सम्मान किया.