उम्मेदनगर एसकेड़ी के किसानों को राहत मिली है, क्योंकि उनके क्षेत्र को जैसला जीएसएस से जोड़ दिया गया है। इससे 15 वर्षों से चिमाणा जीएसएस से जुड़े होने के कारण हो रही वोल्टेज की समस्या का समाधान हुआ है। उम्मेदनगर एसकेड़ी के विद्युत कनेक्शन को जैसला जीएसएस से जोड़ने के बाद किसानों को अब बिजली की कमी नहीं रहेगी।