पेटरवार: झुंझको सालगोबी में 7 लाख 91हजार की लागत से बनने वाली सरकारी तालाब जीणोद्धार निर्माण कार्य शुरू
पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चलकरी दक्षिणी पंचायत के झुंझको साल गोबी सरकारी तालाब का भारत सरकार नीति आयोग योजना अंतर्गत लघु सिंचाई प्रमंडल के द्वारा जानकारी के अनुसार मछली पालन के उद्देश्य से 7,91000 की लागत से होने वाली तालाब जीणोद्धार निर्माण कार्य का आज मंगलवार को शुरू किया गया ।