नागौर: 20,35,773 रूपए की साइबर ठगी के प्रकरण मे नागौर पुलिस द्वारा की गई प्रभावी कार्रवाई, 8 आरोपी दिल्ली से किए गिरफ्तार
नागौर मे करीब 20 लाख 35 हजार 773 रुपए की साइबर ठगी करने के प्रकरण मे पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपियो ने WhatsAPP व Telegram ग्रुप के माध्यम से परिवादी को शेयर मार्केट मे अधिक मुनाफा दिलाने का झांसा देकर अलग-अलग फर्मों के खातों मे कुल 20,35,773 रूपए जमा करवाकर ठगी की। जिन्हें आज गिरफ्तार कर लिया गया।