कामडारा: सुरहु पंचायत भवन में 120 महिला किसानों को वैज्ञानिक तरीके से लाह की खेती का प्रशिक्षण दिया गया
Kamdara, Gumla | Oct 29, 2025 कामडारा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सुरहू पंचायत भवन मे कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग तथा झास्को लेंम्पस के संयुक्त तत्वावधान पर महिला किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से लाह की खेती करने का प्रशिक्षण दिये जाने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई।जिसमे कुल 120 महिला किसानों को प्रशिक्षण दिया गया।