रेलवे स्टेशन मारवाड़ जंक्शन आवागमन के मार्ग के 7 नंबर ट्रैक पर कई दिनों से मालगाड़ी खड़ी होने से आवागमन का मार्ग बंद हो चुका ,यात्रियों को एवं हाथ लोरी वेंडर्स को आने-जाने में मुश्किल हो रही और जान जोखीम में डालकर यात्री ट्रेन के नीचे से होकर आवागमन कर रहे रेल प्रशासन इसकी और ध्यान नहीं दे रहा।