शनिवार को रियासतकालीन सिंधिया छत्री में मंदिर की छत पर काम करते हुए नीचे गिरे मजदूर रविप्रजापति की मौत के बाद शनिवार रात को घर वालों ने चक्का जाम कर दिया रवि के तीन बच्चे हैं घर का एकमात्र वही सहारा था परिवार के लोगों ने मांग की है कि उसके परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी दी जाए और भरणपोषण की व्यवस्था प्रशासन करें क्योंकि परिवार के पास कोई कमाने वालानही है