झाझा पुलिस को सरकारी चावल की कालाबाजरी की मिली सूचना पर पुलिस ने झाझा दुर्गामंदिर चौक के पास रविवार की रात्रि करीबन 8 बजे चावल लदा मैजिक वाहन को जब्त किया और इस मामले में चालक चितोचक गांव के रहने वाले शिव साह और तुम्बापहाड़ गांव के रहने वाले डीलर मो. सज्जाद को हिरासत में लिया। वही सोमवार की दोपहर 1 बजे प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी नेहा छवि और थानाध्यक्ष संज