अंजड के बड़वानी रोड पर सोमवार रात एक बाइक सवार युवक ने पैदल रोड क्रांस कर रहे एक युवक को टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार युवक को गंभीर चोंटे आने पर बड़वानी जिला अस्पताल रैफर किया गया है। दरअसल बाइक लेकर कहीं से आ रहे अंजड के सुसाड महोल्ला निवासी मनोज पिता विजय नामक युवक ने पैदल रोड क्रांस कर रहे सुकुत पिता अमरसिंह निवासी गांयबैडा को टक्कर मार कर घायल हुआ है।