शनिवार को दोपहर 1:00 बजे प्राप्त जानकारी केअनुसार विजयनगर के हाईवे-27 स्थित मील चौराहे पर कार और ट्रक के बीच हल्की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना अचानक था कि मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते लोगों का जमावड़ा लग गया। गनीमत रही कि टक्कर हल्की होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली थी।